न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –नगर निगम का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भाजपा के दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शाह, राजू ने रुद्रपुर नगर निगम में मेयर पद की दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने इस आशय का पत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को सोपा। इस पत्र में उन्होंने अपना पूरा विवरण लिख दिया ।राजू शाह ने बताया कि उनके पिताजी स्वर्गीय नित्यानंद शाह जनसंघ से ही जुड़े हुए थे और भाजपा में कार्यकर्ता रहते हुए वह नगर पालिका के सभासद और वाइस चेयरमैन बने ।उनके बड़े भाई अजीज शाह ने भी जिला मंत्री के पद पर रहते हुए पार्टी की सेवा की। राजू ने बताया कि बंगाली समाज का प्रदेश अध्यक्ष रहने के नाते उन्होंने एक कलंकित शब्द पूर्वी पाकिस्तान और बांग्लादेशी जैसी भाषा वाले शब्दों को हटाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की। जिसको लेकर कड़े प्रयासों के बाद यह शब्द हटाया गया। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज में तीन उपजातियां हैं जिसमें नमो शुद्ध, पॉन्ड और मांझी हैं ,जिन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना चाहिए। जिसके लिए उन्होंने दिल्ली तक मे आवाज उठाई। ऐसे में इस विषय को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा की विधायक शिव अरोड़ा से बांग्ला भवन निर्माणके लिए आग्रह किया गया, उसकी भी स्वीकृति मिल चुकी है ।उन्होंने कहा कि सितारगंज, रुद्रपुर और गदरपुर बंगाली बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन आज तक किसी भी पार्टी ने इन क्षेत्रों में बंगाली समाज का कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं बनाया। जिससे यह समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है ।उन्होंने कहा कि अब रुद्रपुर नगर निगम के चुनाव आने वाले हैं ऐसे में बंगाली समाज के हितों को देखते हुए उन्हें मेयर पद के लिए टिकट दिया जाए ,ताकि बंगाली समाज के साथ-साथ संपूर्ण समाज का विकास हो सके।