36.5 C
Rudrapur
Friday, July 4, 2025

जैन ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस समारोह….. पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर। दिनांक 12 मई, 2024 को विद्यालय में मातृ दिवस समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम समारोह में उपस्थित मातृ शक्ति को बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नेहा जैन, प्रधानाचार्य श्रीमान् दीपक गुप्ता एवं मातृ शक्ति द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मां के बिना बच्चे का सर्वांगीण विकास असंभव है माता ही सृष्टि की नियामक है। कार्यक्रम में टैलेंट हंट राउंड के माध्यम से उपस्थित माताओं ने नृत्य, अभिनय, विभिन्न खेल, गायन, रैम्प वाक आदि द्वारा अपने कौशलों का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम की थीम ‘रेट्रो लुक’ होने से कुछ माताएं रेट्रो लुक में आयी थीं। कक्षा-2 की छात्रा मिशिता द्वारा मातृ दिवस पर भाषण दिया गया एवं छात्रों द्वारा गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गयी और म्यूजीकल चेयर खेल खेला गया। सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम प्रधानाचार्य द्वारा घोषित किए गए। टेलेंट एवं रैम्प वाक में विजयी प्रतिभागी श्रीमती मीनाक्षी जी को श्रीमती नेहा जैन द्वारा क्वीन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं अन्य विजेताओं को उपहार दिए गए। रनरअप का पुरस्कार श्रीमती निहारिका जी को एवं म्यूजीकल चेयर विजेता का पुरस्कार श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट को प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम में श्रीमती नेहा जैन, प्रधानाचार्य श्रीमान् दीपक गुप्ता, मातृ शक्ति, विद्यार्थीगण एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर