न्यूज़ प्रिंट बिहार – लोकसभा चुनावों के दौरान एक दुखद खबर सामने आई है। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी का दिल्ली एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे राजनीतिक गलियारें में शोक की लहर है। सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे। कुछ समय पहले ही उन्होनें एक्स पर पोस्ट कर खुद को कैंसर होने की जानकारी दी थी। उन्होनें कहा था कि वो कैंसर से जूझ रहे हैं जिस कारण वो चुनावों में अपनी भूमिका नहीं निभा पाएंगे। पिछले छह महिने से वो कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रहे थे।
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
आज दिल्ली से पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे पटना पहुंचेगा। पटना एयरपोर्ट से सीधे राजेंद्र नगर स्थित निजी आवाज से उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा। अंतिम दर्शन के बाद उनकी शव यात्रा निकाली जाएगी। भाजपा कार्यालय, विधान परिषद होते हुए शव गुलबी घाट पहुंचेगा। यहीं राजकीय सम्मान के साथ सुशील मोदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें बिहार सीएम नीतिश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम समेत कई नेता शामिल होंगे।
जेपी नड्डा भी होंगे अंतिम संस्कार में शामिल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शाम पांच बजे बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शाम पांच बजे पटना आएंगे।