न्यूज प्रिन्ट, लखनऊ/रुद्रपुर : करीब एक दशक से लकड़ी के कारोबार में बेताज बादशाह के रूप में ख्याती अर्जित करने वाले नारंग फर्नीचर के स्वामी गुलशन नारंग उनके पुत्र रॉनिक नारंग व पार्टनर सौरभ गाबा के प्रतिष्ठानों व आवास पर आज उत्तरप्रदेश की आठ टीमों ने एक साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये ताबड़तोड़ छापेमारी की। खबर है कि रौनिक नारंग का कारोबार उत्तराखण्ड के साथ-साथ यूपी के कई बड़े शहरों में फैला हुआ है। इनकम टैक्स विभाग पिछले कई दिनों से इन प्रतिष्ठानों पर अपनी पैनी निगाह लगाये बैठा था। इस फर्म पर कार्रवाई करने के लिये कल लखनऊ से आठ टीमें एक साथ निकलीं। जिनमें चार रुद्रपुर व एक-एक टीम बहेड़ी, हरदोई और सहारनपुर पहुंच गई। आज स्थानीय पुलिस को साथ लेकर इनकम टैक्स की टीम सुबह करीब साढ़ नौ बजे रौनिक नारंग के चार ठिकानों पर एक साथ पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरु कर दी। छापेमारी की खबर जंगल में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में व्यापारी गल्ला मंडी स्थित रौनिक नारंग की पुरानी दुकान नारंग फर्नीचर पर पहुंच गये। तभी पता चला कि टीम रॉनिक नारंग के सिविल लाइन स्थित आवास सहित काशीपुर रोड फ्लाई ओवर के नीचे बने इनके कार्यालय विनय प्लाई व इनके पार्टनर सौरभ गाबा के एलायंस स्थित आवास पर भी छापेमारी करने पहुंच गई है। इतना ही नहीं रुद्रपुर के साथ-साथ यूपी के बहेड़ी, सहारनपुर व हरदोई में भी रॉनिक नारंग के कारोबार से सबन्धित ठिकानों पर भी दस्ताबेजों को खंगालने का काम शूरू कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक यूपी और उत्तराखण्ड समेत आठ स्थानों पर इनकम टैक्स की टीमें नारंग के दस्तावेजों की छानवीन कर रही हैं। जहां-जहां इनकम टैक्स विभाग की टीम छापेमारी कर रही है वहां बड़ी संख्या में पुलिस तैनता है। छापेमारी में जुटे अधिकारी अपने बड़े अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाये हुये हैं। आठों टीमें पल-पल की खबर यूपी के मुख्यालय को दे रहे हैं। हालांकि इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। लेकिन खबर है कि करोड़ों रूपये माल की बिक्री पर बनने वाले टैक्स को लेकर छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि रूद्रपुर निवासी रौनिक नारंग व उनके पिता गुलशन नारंग लकड़ी के पुराने कारोबारी है और करीब एक दशक से ज्यादा समय में लकड़ी के करोबार में बेताज बादशाह के रूप में इन्होंने ख्याती अर्जित की है। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी कार्रवाई जारी है।
कांग्रेस, भाजपा व व्यापारिक संगठनों ने जताई चिंता, बोले- शोषण नहीं होने देंगे
रुद्रपुर। आज जैसे ही रौनिक नारंग के प्रतिष्ठानों पर सेल टैक्स विभाग के छापेमारी की खबर फैली बड़ी संख्या में भाजपाई, कांग्रेसी व व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोग नारंग के गल्ला मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचे गये। इस दौरान कई युवा नेता भी वहां दिखाई दिये। व्यापार मंडल व देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने साफ कि वह किसी भी सूरत में व्यापिरियों को शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। हालांकि सेल टैक्स विभाग छापेमारी कार्रवाई में मशगूल है और व्यापारी दुकान के बाहर पेड़ की छाया में कार्रवाई को निहार रहे हैं। इस दौरान व्यापर मंडल के पदाधिकारी गुरमीत सिंह, संजय जुनेजा, हिमांशु गाबा, संजय ठुकराल, प्रीत ग्रोवर, प्राजंल गाबा, मनोज मदान, मानस जैसवाल, सौरभ चिलाना आदि लोग मौजूद रहे।