25.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Uttarakhand Income Tax Raid के चौथे दिन कारोबारी रौनिक का बिगड़ा स्वास्थ्य, व्यापारियों में रोष, बोले…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट ब्यूरो, रुद्रपुर। आईटी विभाग की छापेमारी के बीच लकड़ी कारोबारी रौनिक नारंग का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनको शहर के बाठला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि लकड़ी कारोबारी रौनिक नारंग व सौरभ गाबा के प्रतिष्ठानों व घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी पिछले 75 घटों से लगातार जारी है। विभाग के अधिकारियों ने सौरभ गाबा के सील घर को उनके भाई को मौजूदगी में खोल दिया है। लगातार जारी छापेमारी से व्यापार मंडल पदाधिकारियों में भारी रोष है।

मालूम होकि गुरुवार की सुबह करीब दस बजे लखनऊ से आयकर विभाग की कई टीमें रुद्रपुर शहर पहुंची। 12 कारों में सवार आयकर विभाग के कर्मचारियों ने फर्नीचर कारोबारी गुलशन नारंग के गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट, सिविल लाइन स्थित उनके बेटे रौनिक नारंग और साझेदार सौरभ गाबा के मॉडल कॉलोनी स्थित विनायक प्लाई कार्यालय पर छापेमारी की। इस दौरान टीम सौरभ के एयरलाइंस स्थित उनके आवास पर पहुंची। जहां उनका परिवार नहीं मिला। अधिकारियों ने फर्नीचर मार्ट में गुलशन नारंग से दुकान के स्टॉक, बैंक खातों का ब्यौरा, खरीद व बिक्री के रिकॉर्ड के साथ ही अन्य चीजों के बारे में पूछताछ की। टीम गुलशन नारंग उनके बेटे रौनिक नारंग सहित परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान विनायक ट्रांसपोर्ट कंपनी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। परिवार को किसी और से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। टीम ने रौनिक और सौरभ के कॉर्पोरेट दफ्तर विनायक प्लाई में लकड़ी की खरीद व बिक्री के ब्यौरा के दस्तावेजों को भी खंगाला है। टीम के द्वारा सभी कारोबारियों और उनके परिवार के बैंक खातों की जांच भी की जा रही है।

कारोबारी रौनिक का हाल जानते व्यापारी नेता।

शनिवार को पूरे दिन पूछताछ और कागजात खंगाले के बाद रविवार की सुबह को टीम के द्वारा रौनिक नारंग को बाठला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है रौनिक का स्वास्थ्य अचानक से खराब हो गया है। इसकी खबर पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों समेत पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी बाठला हॉस्पिटल पहुंच गये हैं। सभी ने छापेमारी को विरोध करते हुये कहा कि इस प्रकार से कारोबारियों को परेशान करना सही नहीं है। अगर टीम को उनके घरों व प्रतिष्ठान से कुछ भी बड़ा मिला तो वह मीडिया के सामने लाएं लेकिन अगर कुछ मिल ही नहीं रहा है तो नारंग और गाबा परिवार को परेशान करना गलत है।

वहां पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, संदीप चीमा, सोनू अनेजा, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।

चौथे दिन भी विकास का फोन बंद


चौथे दिन भी जारी आईटी की छापेमारी से जहां व्यापारियों में रोष है। वहीं, शहर में तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं। हालांकि, विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई विनायक प्लाई और विनायक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कारोबार को लेकर हो रही है। इसमें रौनिक नारंग के भाई विकास नारंग ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुख्य कर्ताधर्ता बताये जा रहे हैं और विभाग के अधिकारियों से उनको संपर्क नहीं हो पा रहा है साथ ही उनका फोन भी बंद आ रहा है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर