24.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

सितारगंज: किसानों ने लगाया सर्वो आमीन पर अभद्रता का आरोप, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, सितारगंज। किसानों ने सर्व आमीन पर किसानों को धमकाने तथा अभद्रता का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि संग्रह अमीन किसानों को धमका रहा है यहां तक की व्हाट्सएप के माध्यम से समाज की भावनाओं को आहत करते हुए घर के दरवाजे तक उखाड़ ले जाने की धमकी दे रहा है। किसानों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेज कर कार्यवाही की मांग की। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान तहसीलदार कार्यालय पहुंचे किसानों ने तहसीलदार पूजा शर्मा को बताया कि सितारगंज तहसील क्षेत्र में तैनात एक संग्रह अमीन किसानों से वसूली के नाम पर धमकाने तथा अभद्र व्यवहार कर रहा है किसानों ने आरोप लगाया कि किसान जगतार सिंह की आरसी कटी हुई है। आमीन किसन से लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है आमीन ने व्हाट्सएप के माध्यम से अभद्र शब्दों का प्रयोग कर घर का सामान दरवाजा खोलने की धमकी दी है। आरोप लगाया कि संग्रह अमीन जमीन अपने नाम करवाने में बकाया राशि जमा करने के लिए दवाव बना रहा है। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि संबंधित संग्रह अमीन आए किसानों के साथ गलत व्यवहार करता है। किसानों ने कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की धमकी दी ह। तहसीलदार पूजा शर्मा ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर गुरसेवक सिंह, दिलवाद सिंह, प्रभजोत सिंह, हरबंस सिंह, गुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, दिलबाग सिंह, बलराज सिंह, सतवंत सिंह, सतपाल सिंह, मनविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, हरबंस सिंह दर्जनों किसान मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर