16.4 C
Rudrapur
Saturday, November 23, 2024

गौरी के प्रयास से वार्ड 1 में हुए अभूतपूर्व विकास कार्य…..पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें


सिडकुल की रॉकेट कंपनी ने विभिन्न क्षेत्र में की सहभागिता, लाखों की कीमत से पूरे वार्ड को किया रोशन

न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर – यदि जनप्रतिनिधि में काम करने का जज्बा हो तो सैकड़ो हाथ मदद के लिए उठ जाते हैं। ऐसा ही कुछ वार्ड नंबर 1 के पूर्व पार्षद और पूर्व प्रधान सुरेश गोरी ने सार्थक कर दिया है, उनके प्रयासों से सिडकुल की एक कंपनी ने वार्ड नंबर 1 में जगह-जगह इस प्रकार से अपना सहयोग दिया है कि जो काबिले तारीफ है। भाजपा नेता सुरेश गोरी ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड के उत्थान के लिए सिडकुल स्थित रॉकेट कंपनी से संपर्क किया, जिसके तहत कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर प्रदीप सक्सेना और एचआर मानवेंद्र सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस वार्ड के उत्थान और विकास के लिए हर संभव सहायता करेंगे। गोरी बताया कि इसके पश्चात कंपनी की ओर से शिमला बहादुर फूलसुंगी और फूलसुंगा में पानी के प्याऊ लगाए गए, जिनकी कीमत लाखों में है और आज इस भीषण गर्मी में इन पानी के पूरे क्षेत्र के हजारों लोग राहत महसूस कर रहे हैं, साथ ही इस कंपनी ने एक स्थान पर सामुदायिक  केंद्र खोला ,जिसकी लागत लगभग 7 लख रुपए है इस सामुदायिक केंद्र में आज हर छोटे और बड़े

आयोजन किए जाते हैं। वहीं गौरी के प्रयासों से रॉकेट कंपनी ने ट्रांसिट कैंप स्थित एक सरकारी राजकीय विद्यालय को गोद लिया जहां उन्होंने लगभग 20 से 25 सौर ऊर्जा के  सेंटर लगाए और दो कक्षाएं भी स्थापित की। कंपनी का मानना है कि वह विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को कंपनी की तरफ से सहयोग देंगे। रॉकेट कंपनी की ओर से वार्ड नंबर 1 में अलग-अलग स्थान पर 10 बड़े कूड़ेदान लगाए गए ताकि प्रत्येक नागरिक इसका प्रयोग करें और सड़कों पर गंदगी ना फैले। गौरी ने बताया कि फुलसुंगी में हाईटेक शौचालय भी स्थापित कर दिया गया है ताकि आम जनमानस को असुविधा का सामना न करना पड़े। गौरी ने बताया कि कोरोना कल में रॉकेट कंपनी की ओर से कई दिनों तक राशन का वितरण किया गया था जिससे हजारों लोगों को इसका लाभ मिला था, साथ ही पर्यावरण दिवस पर भी रॉकेट कंपनी की ओर से पर्यावरण की रक्षा के लिए 100 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उनके आग्रह पर सिडकुल स्थित रॉकेट कंपनी ने जनमानस की भावनाओं का ख्याल रखते हुए उन्हें राहत पहुंचाई है वह आगे भी जारी रहेगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर