24 C
Rudrapur
Monday, October 20, 2025

अंडरपास बनाने की मांग को लेकर दर्जनों लोग पहुंचे कलेक्ट्रेट….. पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर -ओमेक्स सोसायटी के समीप अंडरपास बनाने की मांग को लेकर दर्जनों लोग आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रभारी अधिकारी को ज्ञापन सोपा। पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा के नेतृत्व में छतरपुर ,फौजी मटकोटा ,धर्मपुर, डिवाइन पार्क कॉलोनी ,हंस विहार, शांति विहार और भूरारानी क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आला अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें अपना मांग पत्र सोपा। पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा ने कहा कि इन क्षेत्रों में 10 से 15000 परिवार निवास करते हैं और उनके परिवारों का भरण पोषण सिडकुल से होता है यहां के लोगों को सिडकुल, अस्पताल व सरकारी कार्य के लिए आवाजाही में लगभग 8 से 10

किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है ।पूर्व पार्षद खेड़ा ने बताया कि ओमेक्स के समीप अंडरपास बनाने की मांग को लेकर वह पिछले 5 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं ।उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,रेल मंत्रालय, मुख्यमंत्री समेत तमाम आला अधिकारियों के कार्यालय में अंडरपास बनाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि समीप रेलवे पटरी होने की वजह से वह मुख्य मार्ग से वंचित हैं अगर वहां पर क्रॉसिंग या अंडरपास बनता है तो उन्हें नैनीताल रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की दूरी मात्र 1 किलोमीटर पड़ेगी, जिससे उन्हें समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। क्षेत्र वासियों की मांग को लेकर यह प्रस्ताव कई वर्षों बाद सरकार ने पास कर दिया और उक्त स्थान का सर्वे कर बजट भी पास कर दिया। लेकिन जब अंडर पास बनने वाला था तो ओमेक्स सोसायटी के लोगों द्वारा विरोध किया गया। खेड़ा ने कहा इस तरह से हजारों परिवार सड़क से वंचित रह जाएंगे, यदि उन्हें अंडरपास से वंचित रखा गया तो वह शहर से नहीं जुड़ पाएंगे। उनके लिए शहर के जाने के लिएपं एक मात्र ही रास्ता है ऐसे में उनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए अंडरपास का निर्माण शीघ्र किया जाए अन्यथा व आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में मुन्नालाल, गणेश जोशी, मनोज सिंह, राजेंद्र प्रसाद, संतन सिंह, लक्ष्मी दत्त ,नारायण दत्त, प्रमोद सिंह, कोमल सिंह, मनोज, योगेंद्र ,महेश ,रामलाल, किशोर ,कमल ,अमित ,राजेश, राज बहादुर ,रोहित ,पूजा तिवारी, गौरी ,नेहा ,रेखा ,किरण, विमलेश, शशि, श्वेता ,स्वीटी ,नरेश समेत दर्जन लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर