न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। पुलिस कर्मियों पर पथराव करने के मामले में पुलिस दो और आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। अभी पथराव करने का मैन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हालांकि पुलिस दो नाबालिग समेत पांच को पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक 25 मई की रात को पुलिस कर्मियों पर रम्पुरा में पथराव कर दिया था। पथराव में एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गया। इस मामले में सात नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस दो नाबालिग समेत पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने पुलिस कर्मियों पर पथराव करने में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इन दोनों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भूपेंद्र सागर उर्फ कसीस पुत्र राकेश सागर निवासी रम्पुरा थाना रुद्रपुर,जैकी कोली पुत्र देवकी कोली निवासी वार्ड 24 रम्पुरा रूद्रपुर। पुलिस ने दोनों कार्रवाई करने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि अभी अन्य की गिरफ्तारी को पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक के अलावा चौकी प्रभारी रम्पुरा नवीन बुधानी, एसआई दीपक कौशिक, एसआई विकास कुमार, अमित जोशी, महेंद्र कुमार, गदीश पाठक, महेंद्र जरमाल, एसओजी से भूपेंद्र, अमित कुमार आदि शामिल रहे।