न्यूज प्रिन्ट, पंतनगर –भीषण गर्मी से राहत दिलाने को लेकर रुद्रपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद सुरेश गौरी ने अपने सहयोगियों के साथ मीठे जल की सेवा की। उन्होंने नगला में छबील लगाकर सैकड़ो राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया और शीघ्र बरसात की कामना की। गौरी ने कहा कि वह जन सेवक हैं और जनता की सेवा करना सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में सभी लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और गर्मी से बचाव करें। इस मौके पर पूर्व राज्य आंदोलनकारी हरीश जोशी, कमल पांडे ,नंदलाल, नीरज गुप्ता, डॉक्टर दानू ,अक्षय जोशी, सिद्धार्थ जोशी ,रवि शाह ,पंकज गुप्ता, सचिन, कन्हैया प्रसाद, सूरज शर्मा ,रेणुका ,अमित, विजय, रामकुमार ,मनोज दयाल आदि मौजूद थे।