न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। विगत तीन वर्षों की भांति भीषण गर्मी से कुछ राहत दिलाने के लिए इस वर्ष भी सारथी फाउंडेशन ने शनि मन्दिर निकट छोटा गुरुनानक स्कूल पर मीठे पानी की छबील लगाई, जहां हजारों लोगों ने मीठा पानी पिया, सारथी फाउंडेशन समय समय पर कभी भोजन, काले चने का वितरण, सर्दियों के समय चाय ब्रेड की सेवा दी जाती है, पर्यावरण को लेकर भी सारथी फाउंडेशन हमेशा सक्रिय रहता है, इस दौरान सारथी फाउंडेशन अध्यक्ष सचिन आनन्द, श्री खाटू श्याम सेवा मण्डल के अध्यक्ष श्री राजीव चावला जी, अमित कुमार, शालिनी शर्मा पांडे, अनीता मिश्रा, सुमित आनन्द, आनन्द श्रीवास्तव, जितेश शर्मा, रंजीत सागर, ओम प्रकाश, नरेन्द्र यादव, आशीष, पवन शर्मा, पुष्कर, सौरभ , लक्की जुनेजा, आर्यन आनन्द आदि मौजूद थे,


