25.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

NEET क्वालीफायर देव भाटिया ने सफलता के जश्र से ज्यादा RSS कैंप को दी इंपॉर्टेंस, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, किच्छा। नीट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले देव भाटिया ने अपनी सफलता का जश्न मनाने से ज्यादा आरएसएस के कैंप को प्राथमिकता दी है। उनका कहना है कि स्वयं की खुशी से राष्ट्र की सेवा ज्यादा जरूरी है। देव ने नीट एग्जाम में 720 में से 680 अंक प्राप्त कर भाटिया परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वह इन दिनों आरएसएस के ओटीसी कैंप में गये हुये हैं।

बता दें कि 4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट एग्जाम 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में तकरीबन 24 लाख बच्चों में से 13.16 लाख बच्चों ने परीक्षा को पास किया है। इनमें किच्छा निवासी दिनेश भाटिया के पुत्र देव भाटिया भी शामिल हैं। शहर के गुरुकुल स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद देव ने पहले घर से बाद में हल्द्वानी की एक कोचिंग सेंटर से नीट एग्जाम की तैयारी की और अपने दूसरे ही प्रयास में नीट परीक्षा में शानदार रिजल्ट दिया। देव ने 720 में से 680 अंक प्राप्त कर अपनी कोचिंग सेंटर में टॉप किया है। देव की इस उपलब्धि पर जहां उनका परिवार गदगद है तो देव ने अपनी सफलता का अभी जश्र भी नहीं मनाया है।

उनके परिवार के अनुसार देव का रिजल्ट आउट होने के बाद ही आरएसएस का ओटीसी कैंप शुरु हो गया, ऐसे में देव कैंप में चले गये। उनके पिता दिनेश भाटिया ने बताया कि देव का आकर्षण शुरुआत से ही आरएसएस में रहा है। आईटीसी को पूरा करने के बाद वह अब ओटीसी प्रथम वर्ष के लिये गये हैं। देव से बातचीत में उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा की प्रेरणा उन्हें उनके पिता से मिली है। बता दें कि देव के पिता दिनेश भाटिया एक किसान हैं और खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वहीं, उनकी मां रेखा भाटिया शिक्षिका हैं और उनकी बहन गौरी एमबीबीएस द्वितृीय वर्ष की छात्रा हैं। देव की शानदार उपलब्धि पर उनका परिवार काफी उत्साहित है।

वहीं, क्षेत्र के तमाम लोगों ने उनके घर जाकर उनको बधाई दी है। इनमें विवेक राय, डॉ. गणेश उपाध्याय, राजकुमार बजाज, महिपाल सिंह बोरा, अनिल अग्रवाल, सरन संधू आदि शामिल हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर