34.7 C
Rudrapur
Thursday, July 3, 2025

Rudrapur : दिव्यांग खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने को सात दिवसीय नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर: दिव्यांग खिलाडिय़ों को खेलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ाने एवं पैरालंपिक खेलों को बढ़ावा देने को मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा, कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ एवं अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने संयुक्त रूप से सात दिवसीय नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इस प्रशिक्षण शिविर में खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर, जसपुर से पहुंचे लगभग 70 दिव्यांग खिलाडिय़ों को विधायक शिव अरोड़ा, भारत भूषण चुघ एवं अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार, समाजसेवी मनोज पांडेय द्वारा टी शर्ट वितरित की गई। प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए भगवती मेडिकल के स्वामी समाजसेवी दीपक छाबड़ा द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, शहर के दिव्यांग खिलाडिय़ों ने पहले भी अपनी प्रतिभा का लोहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। विधायक ने कहा आज खेलों में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। धामी सरकार लगातार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिससे हजारों खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। खेल महाकुंभ प्रदेश में बेहतर खेल वातावरण तैयार करने में वरदान साबित होंगे इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों से खिलाडिय़ों को अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारत भूषण चुघ ने कहा कि खेलों से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है जिस प्रकार खेल के क्षेत्र में आज हमारे शहर के दिव्यांग खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर रहे हैं कहीं ना कहीं यह है हमारे लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना बनाकर खिलाडिय़ों को खेलों से जोडऩे के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी सत्य प्रकाश द्वारा लगाए गए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का लाभ जूनियर खिलाडिय़ों को मिलेगा जिससे वे आगमी होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन कर सकेंगे।

इस दौरान भारत भूषण चुघ के कहने पर शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति शिव कुमार अग्रवाल ने घोषणा की खिलाडिय़ों के लिए उन्हें एक कोच उनकी तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका सभी ने स्वागत किया।अर्जुन अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी मनोज सरकार ने दिव्यांग खिलाडिय़ों को पैरा बैडमिंटन खेल के बारिकियों को समझाते हुए गुर सिखाए।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी हरीश चौधरी, डॉ नागेंद्र शर्मा, हरीश पनेरु, मनोज पांडे, रेखा मेहता, कुलदीप, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, धन सिंह कोरंगा, सुबोध कुमार, आलोक तिवारी, सूर्य प्रताप सिंह भंडारी, सुरेंद्र रावत, अजय बड़ोई, बाबू सिंह, मोहम्मद यासीन, राजदीप सिंह, प्रदीप कुमार, अभिनव गुप्ता, सुनील शर्मा, गुरदीप कामरा, अनंत त्यागी, किशन सिंह, किरण पांडे, आयुष्मान जोशी, हरगुन सिंह, युवराज वर्मा, राज कोली सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर