न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर। गत सायं किच्छा रोड़ पर ग्राम शिमला पिस्तौर के जंगल में नदी किनारे घास काट रही महिला के पैर में विषैले सांप ने डस लिया। जिसका अनेक स्थानों पर झाड़ फूस कराने के बाद भी कोई फायदी नहीं हुआ तो परिजन उसे आज प्रातः उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सालय पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर परिजनों से आवश्यक पूछताछ की। जानकारी के अनुसार ग्राम शिमला पिस्तौर निवासी 40 वर्षीय नैना देवी पत्नी प्रमोद परिवार के साथ मजदूरी करती थी। परिजनों ने बताया कि गत सायं नैना ग्राम शिमला पिस्तौर के जंगल में नदी किनारे घास का रही थी। इसी दौरान उसके पैर में एक विषैले सांप ने डस लिया।

शोर की आवाज आने पर साथी लोग वहां आ पहुंचे। नैना को गंभीर हालत में परिजन उपचार के लिए क्षेत्र में झाड़फूक करने वाले कई लोगों के पास ले गये। लेकिन इसका कोई फायदा न होने पर परिजन उसे आज प्रातः जिला चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक नैना का एक पुत्र व एक पुत्री है।