न्यूज़ प्रिंट, सितारगंज। चिल्ड्रन आर्ट प्रतियोगिता सुरेंद्रनगर शक्ति फार्म में आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें आर्ट और संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। चार कैटेगरी में होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रस्तुत किया गया।कला कुसुम आर्ट गैलरी के तत्वाधान में यह प्रतियोगिता पिछले 4 वर्षों से की जा रही है। प्रतियोगिता के आयोजक सीनियर आर्टिस्ट कला प्रतियोगिता सुजन विश्वास ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राओं के लिए चार कैटेगरी रखी गई हैं। जिनमें से ए कैटेगरी में कक्षा 1 से 3 तक, बी कैटेगरी में कक्षा चार से पांच तक, सी कैटेगरी में कक्षा 6 से 8 तक और डी कैटेगरी में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें एक कैटेगरी में दिव्यांश राय प्रथम, पलक मंडल दूसरे व दिशिता साह तीसरे स्थान पर रही ।बी कैटेगरी में करन सिकदर प्रथम ,सोनाली पाल दूसरे और किरण पाल तीसरे स्थान पर रही। सी कैटेगरी में सोनाक्षी मंडल प्रथम ,नव्या मिस्त्री द्वितीय और रीता साना तृतीय स्थान पर रही। वहीं डी कैटेगरी में वर्षा वाला प्रथम, तनुज राय द्वितीय और अभिजीत घोष तृतीय स्थान पर रहे। स्पेशल प्राइस गौरी ढाली को दिया गया।

विश्वास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। आपको बता दें कि कला कुसुम आर्ट गैलरी द्वारा पिछले चार वर्षों से बच्चों में प्रतिभा को निखारने के लिये यह प्रतियोगिता की जा रही है। प्रतियोगिता के आयोजक सुजन विश्वास ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के हुनर को बढ़ावा मिलता है व उनकी छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है। कहा कि हमारी कोशिश है कि हम आगे भी ऐसी प्रतियोगितायें कराते रहें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में दिल्ली से आये वरिष्ठ कलाकार प्रो. राधे श्याम, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील विश्वास, शुभम साना, रवि मजूमदार, सुचित्रा मंडल, रविन्द्रर गोलोक, मनोज विश्वास, समीरा साना, चित्रा हलधर, एफ.एन. मण्डल आदि लोग शामिल थे।