36.4 C
Rudrapur
Friday, July 4, 2025

Udham Singh Nagar: घर के अंदर चल रहा था अवैध कैसीनो, पुलिस ने मारा छापा, 12 लोग अरेस्ट

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट; बाजपुर में एक घर में अवैध कैसीनो खेले जाने की सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों की नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

Ad.

घर के अंदर धड़ल्ले से चल रहा था अवैध कैसीनो

बता दें कि बाजपुर पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोराहा चौकी से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित ताली फार्म में लंबे समय से अवैध रूप से कैसीनो खेला जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोग भी लाखों का जुआ खेलने के लिए पहुंचे हुए हैं।

पुलिस ने किया 12 लोगों को अरेस्ट

सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी की टीम में संयुक्त रूप से गुरमुख सिंह के घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 12 लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस को मौके से 5 लाख 93 हजार 670 रुपए की नगदी, 12000 के कैसीनो कॉइन, 4 ताश की गड्डियां सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए बाजपुर सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई है। जिसमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।

इन्हें किया गिरफ्तार

बाजपुर पुलिस ने मौके से अंकुर अग्रवाल, चरन सदवानी, इमरान खान, अली हसन, फैज खान, दलीप कुमार, इकरार हुसैन, हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी, मनीष कक्कड़, फिरासत अली, संजय कुमार और गुरमुख सिंह को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर