
रुद्रपुर। गांधी पार्कके पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश गदरपुर निवासी एक वकील को गोली मारकर फरार हो गये। पैर पर गोली लगने के कारण वह घायल हो गये। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गदरपुर निवासी प्रशांत सिंह पुत्र अनिल सिंह गुरुवार को अपनी कार संख्या यूके 06 बीजे 5050 से अपने भाई सत्यम के साथ रुद्रपुर दुर्गा मंदिर धर्मशाला के पास स्थित नारायण दास की दुकान पर स्टाम्प बनवाने के लिये पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि प्रशांत किसी अज्ञात का फोन आने पर बात करते करते दुकान से बाहर आ गये। इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने प्रशांत पर फायर झोंक दिया। जो सीधा उनके पैर पर लगा। शोर होने पर बदमाश मौके से फरार हो गये। गोली चलने की आवाज से मौके पर लोग जमा हो गये और आनन-फानन में में प्रशांत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोली के खाली खोखे को कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस ने लोगों से पूछताछ भी की। बताया जा रहा है कि बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गये हैं। वहीं, प्रशांत के बारे में कहा जा रहा है कि वह पेशे से वकील हैं और गदरपुर में ही आईलेट्स का सेंटर चलाते हैं। इस गोलीकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसपी सिटी मनोज कत्र्याल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा