33.3 C
Rudrapur
Saturday, April 19, 2025

Kichha: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच शुरू…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,किच्छा। पंजाबी कॉलोनी निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वार्ड १४ पंजाबी कॉलोनी निवासी विजय लक्ष्मी जायसवाल पत्नी हरीश जायसवाल का शव उनके कमरे में मिला है। बताया जा रहा है कि मृतका विजय लक्ष्मी के पति हरीश किसी काम से नोएडा गये हुये थे। वहीं, उनका एक बेटा कनाडा तो एक बेटा जयपुर में नौकरी करता है। जबकि बेटी बागेश्वर में रहती हैं। शुक्रवार की रात को विजय लक्ष्मी खाना खाकर कमरे में सोने चली गईं। अगली सुबह यानि आज जब काम करने वाली महिला ने उनके कमरे का गेट खटखटाया तो जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने पीछे के गेट से जाकर देखा तो हैरान रह गईं। विजयलक्ष्मी का शव बेड पर पड़ा था। इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका के गले से एक चेन गायब है। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि, परिवार के लोगों का कहना है कि गायब चेन के बारे में सही जानकारी मृतका की बेटी को है कि घटना के समय उन्होंने चेन पहनी थी या फिर नहीं। बता दें कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्टअटैक से होना भी माना जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर