26.7 C
Rudrapur
Sunday, May 4, 2025

Rudrapur: भारी बरसात मे विधायक शिव अरोरा गरीबो के आशियानो की चिंता करने पैदल निकले नदी किनारे बसे क्षेत्रों मे

अवश्य पढ़ें

विधायक बोले जनहित मेरे लिये सर्वोपरि निकालेंगे समाधान

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने नदी किनारे लगते हुए क्षेत्र जिनको कुछ समय पूर्व प्रशासन द्वारा  अतिक्रमण के नोटिस थामा दिये थे जिसके चलते उन क्षेत्र मे उनके आशियाना उजाड़े का खतरा मंडराने लगा था उन क्षेत्र का विधायक द्वारा भारी बरसात के बीच पैदल भ्रमण कर मौके की स्थिति को जाना जिसमे विधायक शिव अरोरा द्वारा  संजय नगर खेड़ा, जगतपुरा, अरविन्द नगर, मुखर्जी नगर  क्षेत्र का दौरा किया। वही विधायक शिव अरोरा ने स्थानीय लोगो संग उनके क्षेत्र मे 20-20 मीटर तक लगाये गये अतिक्रमण के निशान व उनको मिले नोटिस  वाले चिन्हित क्षेत्रों का दौरा किया मौके की स्थिति देखी, साथ हीं विधायक ने हर जगह पर नदी के स्वरूप आकार को देखा ओर बोले निश्चित रूप से एक गरीब के लिये उनका आशियाना उसके जीवन भर की पूंजी मेहनत की कमाई होती है ओर मै जनता का विधायक हूँ ओर सदैव जनहित को सर्वोपरि रख के कार्य करने मे विश्वास रखता हूँ ऐसे मे प्रशासन द्वारा थामये गये नोटिस से लोगो मे भय का वातावरण है मगर हमको नदी के स्वरूप को भी ध्यान रखना चाहिए की वह अपने न्यूनतम आकार मे रहते हुए पानी की निकासी करती रहे जिससे हमारे क्षेत्र मे जलभराव की स्थिति न हो हमने नदी के अस्तित्व को बचाते हुए ओर लोगो का कम से कम नुकसान के साथ ऐसे कार्य करना है। 

add:

विधायक शिव अरोरा बोले की निश्चित रूप से अनावश्यक रूप से किसी को हटाया नहीं दिया जाएगा वही नदी जद में आ रहे या बिलकुल समीप बने मकाने जो बिलकुल हटाना मजबूरी हुई तो उनके लिए पहले पुनर्वास व्यवस्था करवाई जाएगी, विधायक बोले कल्याणी, बेगूल नदी का स्वरूप बना रहे है यह भी शहरी व बस्ती क्षेत्र के लिये बहुत जरूरी है, ओर हमारा प्रयास है की अत्यधिक वर्षा के समय पानी की निकासी इन नदियों के द्वारा हीं होनी है ऐसे मे इनकी सफाई व इनका आकार बना रहे जिससे हमको बाढ़ जैसी स्थिति का समाना न करना पड़े इससे पहले भी गत रात्रि को विधायक शिव अरोरा ने संजय नगर खेड़ा बसंती मंदिर  मे पहुंचकर सैकड़ो लोगो को भरोसा दिया था था की इसका समधान निकलने के लिया हम शासन प्रशासन से लेकर जिस भी स्तर तक वार्ता करनी होंगी वार्ता कर के इसमें अनावश्यक रूप से किसी के आशियाना उजड़ने नहीं देंगे।

इस दौरान दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व मंडी चेयरमेन के के दास, सुरेश कोली, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, किरण विर्क, रोबिन विश्वास, अखिल विश्वास, मुकेश मंडल, दीनू साना, तरुण दत्ता, सत्यप्रकाश चौहान, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, अनमोल विर्क, डम्मी चोपडा, अम्ल मंडल व अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर