न्यूज़ प्रिंट,मध्य प्रदेश। के नर्मदापुरम जिले में एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पचलावरा के पास बरेली रोड पर एक टवेरा गाडी़ अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। घटना में टवेरा सवार पांच लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल है। पिपरिया थाना के एएसआई गणेश राय ने बताया कि टवेरा गाड़ी क्रमांक एमपी-04-टीए-6452 ग्राम साड़िया से शादी समारोह से पिपरिया लौट रही थी। उस समय वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। वाहन में 11 लोग सवार थे। जो लोग मारे गए हैं उनमें पिपरिया के मयंक पिता पप्पू उर्फ तेजकुमार चौरसिया, उम्र 22 साल, अमन पिता राजकुमार मालवीय, उम्र 21 साल, सोवित पिता गब्बर राजपूत, उम्र 20 साल और नरसिंहपुर जिले के निवासी प्रद्युमन अग्रवाल पिता देवेन्द्र अग्रवाल, उम्र 22 साल, और श्रेयांश जैन पिता अशोक जैन, उम्र 23 साल, शामिल हैं। पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पिता खन्ना चौरसिया, उम्र 22 साल, दिनेश पिता प्रेमनारायण साहू, उम्र 22 साल, हर्षित पिता भुवन विश्वकर्मा, उम्र 21 साल, मंयक पिता मिथलेश सोनी, उम्र 18 साल, आदर्श पिता आशीष चौरसिया, उम्र 22 साल, आयुष पिता दीपक शर्मा, उम्र 25 साल, घायल हुए हैं। उनका उपचार किया जा रहा है। थाना पिपरिया में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।