न्यूज़ प्रिंट चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में शारदा नदी किनारे बने कुमाऊं स्टोन क्रेशर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक युवक की दो साल पहले ही शादी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान पिंटू राणा (26) पुत्र सूबेदार राणा निवासी पीलीभीत बरखेड़ा शिवपुरिया हाल निवासी अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है पिंटू मोटर का तार जोड़ रहा था। इस दौरान अचानक युवक करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद रास्ते में ही युवक नें दम तोड़ दिया। वहीं युवक का शव पुलिस नें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है दो साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी।