33.5 C
Rudrapur
Sunday, July 6, 2025

Rudrapur: मोहलत खत्म…फिर अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू, भारी पुलिस फोर्स तैनीत; 46 मकानों को तोड़ा जाएगा… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। के भगवानपुर कोलडिया में ग्रामीणों को दी गई एक दिन की मोहलत खत्म होने के बाद भारी पुलिस फोर्स के बीच पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बुलडोजर की मदद से मकान तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान लोगों को मकान के पास भी नहीं आने दिया गया। कुल चिन्हित 46 कच्चे पक्के मकान तोड़े जाने हैं। बता दें कि, पिछले अभियान में हुए बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन खासा मुस्तैद रहा। डीएम की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है। भगवानपुर क्षेत्र से पल्लविका नर्सरी तक खसरा नंबर 192 और उसके 500 मीटर दायरे में sec 163 BNSS (SEC 144CRPC) निषेधाज्ञा ऑर्डर जारी किया गया है। जगह-जगह मजिस्ट्रेट तैनात है। 1200 से भी अधिक पुलिस, पीएसी बल और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई है। अतिक्रमण कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर