न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। धारदार हथियार से एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया ।उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया ।पीड़ित पक्ष ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में वार्ड नंबर 24 निवासी पप्पू कोली ने बताया की गत दिवस उसका पुत्र विवेक अपने दोस्त से मिलने उसके घर जा रहा था तभी रास्ते में लगभग आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और उसे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसके टांग में गहरा जख्म हो गया और वह बेहोश हो गया । शोर शराबा होने पर हमलावर वहां से फरार हो गए। घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया और मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।