व्यापार मंडल अध्यक्ष जुनेजा ने कहा यह व्यापारियों की जीत
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –सुपरटेक मॉल में दुकानें आवंटित न किए जाने को लेकर पिछले दिन रुद्रपुर व्यापार मंडल ने माल के सामने धरना शुरू कर दिया था। जिसका नेतृत्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा कर रहे थे। आज उन्होंने माल की अंदर की सारी दुकानें भी बंद करा दी थी जिसको लेकर वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पंतनगर थाना इंचार्ज मनोज रतूड़ी पुलिस बल के साथ वहां मौजूद रहे । बाद में सुपरटेक मॉल के अधिकारियों के लिखित आश्वासन के पश्चात व्यापारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया की सुपरटेक मॉल में रुद्रपुर के लगभग एक दर्जन व्यापारियों ने कई वर्ष पूर्व लाखों रुपए देकर दुकान ली थी ,लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सुपरटेक मॉल के अधिकारियों ने उन्हें दुकानें आवंटित नहीं की।
जिससे रुद्रपुर के व्यापारी परेशान हो गए थे ।उन्होंने कई बार अपनी आवाज उठाई लेकिन सुपरटेक मॉल के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। जिसके चलते गत दिवस से व्यापारियों ने वहां धरना शुरू कर दिया था ।उन्होंने बताया कि गत रात्रि कई व्यापारियों ने वही रात बिताई और वही भोजन भी किया ।आज उन्होंने जब सुपर मॉल के अंदर की दुकान बंद कर दी तो सुपरटेक मॉल के अधिकारियों की नींद खुली और उन्होंने अब व्यापारियों को लिखित आश्वासन दिया है कि 31 जुलाई तक 4 से 5 मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा और 15 अगस्त तक अन्य सभी मामलों को भी निपटा दिया जाएगा। सुपरटेक मॉल के अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद व्यापारियों पर धरना समाप्त कर दिया ।व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि यह रुद्रपुर के व्यापारियों की जीत है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर का व्यापार मंडल सदैव व्यापारियों के हित में खड़ा रहा है और आगे भी व्यापारियों के हित के लिए संघर्ष करता रहेगा। इस दौरान मनोज छाबड़ा, संदीप राव, विनोद कुमार चावला, राजेश चावला काली, राजेश कैमरा, मनीष गोस्वामी, हरविंदर सिंह विर्क, साहब सिंह, मोंटी खेड़ा, विशाल बुड्ढी, संजीव बेदी, सुन्नी कमरा, अरविंद, सोनी चावला, सुरेंद्र गंगवार, हरीश अरोड़ा, निखिल जुनेजा, विकास, कर्मवीर सिंह चीमा, जितेंद्र गांधी, गौरव ग्रोवर, आदि लोग उपस्थित रहे।