26.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Uttarakhand: पिता और भाई के सामने किशोर को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, चारा काटने गया था… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,नानकमत्ता। के बरकीडांडी गांव में बृहस्पतिवार सुबह पिता और भाई के साथ जानवरों के लिए चारा काटने गए किशोर को मगरमच्छ पानी में खींच ले गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम ने किशोर की तलाश में जुट गई। जानकारी के मुताबिक दलजीत सिंह (15) पुत्र बलकार सिंह सुबह के समय भाई के साथ अपने खेतों में चारा काटने के लिए गया था। नदी से लगा हुआ क्षेत्र होने के कारण गांव से लेकर नदी तक लगभग दो किलोमीटर का क्षेत्र जलमग्न है। इस दौरान अचानक मगरमच्छ ने दलजीत पर हमला कर दिया। दलजीत के शोर मचाने पर भाई और पिता उसे बचाने के लिए पहुंचे लेकिन तब तक मगरमच्छ उसको खींचता हुआ गहरे पानी में ले गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार, नानकमत्ता थाना पुलिस, जल पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जौलासाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी केआर टम्टा ने बताया कि बारिश के चलते देवहा नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के क्षेत्र में भी जलभराव बढ़ गया। किशोर की तलाश में सर्च अभियान लगातार जारी है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर