न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट मोड पर है। सरकार के आदेश पर आज प्रशासन की टीम ने काशीपुर रोड स्थित दर्जनों कोचिंग सेंटर पर छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया। प्राधिकरण के वीसी अभिषेक रूहेला के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम काशीपुर रोड पहुंची। जहां कई कोचिंग सेंटर संचालित किये जा रहे थ उन्होंने वहां पहुंचकर मानकों की आवश्यक जानकारी ली। समाचार लेकर जाने तक कार्रवाई जारी थी।