न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –अज्ञात चोर ने दुकान खुलते ही एक रेडीमेड शॉप से 50000 की नगदी उड़ा ली और वहां से रफू चक्कर हो गया। सूचना मिलने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जानकारी मुताबिक मटके वाली गली में अंकित नरूला पुत्र नरेंद्र नरूला का वैन ह्यूसन के नाम से रेडीमेड कपड़ों का शोरूम है। आज सुबह दुकान के कर्मचारी अरुण शर्मा ने लगभग 10:00 बजे शोरूम खोला और साफ सफाई में जुट गया। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पर पहुंचा और कपड़े दिखाने को कहा। जब कर्मचारी ने उसे कपड़े दिखाएं तो वह काफी देर तक कपड़ों को खंगालता राहा।इसी दौरान दुकान का कर्मचारी किसी काम से दुकान के बाहर गया ।तभी उस अज्ञात चोर ने गल्ले में रखा 50 हजार नगदी से भरा डब्बा उड़ा लिया ।आसपास के दुकानदारों ने जब उसे वहां खाली घूमता हुआ देखा तो उससे पूछताछ की तो बोला कपड़े पसंद नहीं आए और उनकी आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। सूचना मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कोषाध्यक्ष संदीप राव वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले का जल्दी खुलासा करें।