31.9 C
Rudrapur
Friday, March 14, 2025

Rudrapur: गुरु एवं शिष्य को 20 साल की सज़ा…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रूद्रपुर। गुरु एवं शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार तार करते हुए शिष्य के साथ कुकरम करने वाले कुकरमी गुरू को पॉकसो न्यायाधीश अश्वनी गौड़ ने मंगलवार को 20 वर्ष के कठोर कारावास और 40 हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा सुना दी इसमें से 30 हज़ार रुपये पीड़ित बालक को मिलेंगे ।विशेष लोक अभियोजक विकास गुप्ता ने बताया कि 04-10-2021 को एक व्यक्ति ने जसपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 9 वर्षीय पुत्र ग्राम नादेही,जसपुर निवासी अध्यापक कौशल कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह के पास डेढ़ माह से ट्यूशन पढ़ने जाता है। आज शाम क़रीब साढ़े पॉच बजे जब बालक ट्यूशन पढ़ने के बाद घर लौटा तो वह रो रहा था वह बहुत डरा हुआ था पूछने पर उसने बताया कि अध्यापक जी ने उसके साथ जबरन कुकरम किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और अगले ही दिन 05-10-2021 को जॉच अधिकारी द्वारा आरोपी अध्यापक कौशल कुमार को उसके घर के बाहर से गिरफ़्तार कर लिया।

add:

बालक का मेडिकल कराया तथा उसका एवं आरोपी का डीएनए सैंपल लेकर  परीक्षण हेतु एफएसएल देहरादून भेजे गये जिनकी रिपोरट पॉजीटिव आयी जिससे दुषकरम की पुषिट हो गई। आरोपी के विरूद्ध पॉकसो न्यायाधीश अश्वनी गौड़ की कोर्ट में मुक़दमा चला जिसमें विशेष लोक अभियोजक विकास गुप्ता ने 6 गवाह पेश कर आरोप सिद्ध कर दिया जिसके बाद आज न्यायाधीश महोदय द्वारा आरोपी कौशल कुमार को धारा 377 आईपीसी के तहत दस वर्ष के कठोर कारावास और बीस हज़ार रुपये जुर्माने तथा धाड़5/6 पॉकसो एक्ट के तहत बीस। वर्ष के कठोर कारावास और बीस हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा सुना दी,जुर्माने की राशि में से तीस हज़ार रुपये पीड़ित बालक को मिलेंगे साथ ही न्यायाधीश महोदय ने ज़िलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि पीड़ित बालक को मुआवज़े के तौर पर तीन लाख रुपये सरकार देगी ।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर