न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार को लेकर रुद्रपुर में आज बंगाली समाज की ओर से वेदना यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की। वहीं निवर्तमान पार्षद प्रमोद शर्मा ने भी अपने वार्ड के सैकड़ो लोगों के साथ विरोध यात्रा निकाली। उन्होंने दक्ष चौराहे से जेसीज पब्लिक स्कूल तक यात्रा निकाल विरोध जताया।उन्होंने कहा कि लगातार बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले और अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में इन कट्टरपंथी ताकतों से निपटने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि इन पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी इसी प्रकार से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जाता रहा है और बांग्लादेश और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू नाम मात्र के रह गए हैं। ऐसे में भारत सरकार उनके प्रति मानवीय दृष्टिकोण से विचार करें और इन्हें शरण दे।इस दौरान नारायण जोशी, विकास सिंह,एसपी यादव, अजीत सिंह,मोर सिंह, ममता त्रिपाठी, पिंकी चतुर्वेदी, देवेंद्र चतुर्वेदी, रंजीत, आलोक, विजय पाल,गोयल शर्मा, कपिल, अश्विनी समेत तमाम लोग मौजूद थे।