न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर के वरिष्ठ समाजसेवी और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अरुण पांडेय ने बांग्लादेश में हो रहे सवा करोड़ हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर सभी बुद्धिजीवियों एवम मानवाधिकार के पक्षकारों के चुप्पी साधने पर हैरानी जताई और कहा जब फिलिस्तीन पर जवाबी कार्यवाई इसराइल द्वारा की गई तब सभी देश में अनेक बुद्धिजीवियों को रात भर नींद नहीं आई थी और संसद भवन में सपथ में भी फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। लेकिन हिंदुओ के बारे में किसी भी नेता अथवा अभिनेता के मुंह से एक भी शब्द न निकलना अत्यन्त दुखद है। दुनिया में सबके मानवाधिकार की रक्षा की जिम्मेदारी दम भरने वाला यूएन भी हिंदुओं के उपर अत्याचार के समय आंखे मूंद के बैठ जाता है। इसलिए हिंदुओं को अब हर जगह सावधान रहने की जरूरत है और अपनी लड़ाई हार जगह उसे स्वयं ही लड़नी पड़ेगी। यही वास्तविकता है।