न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया यू के कांवेंट इंटर कॉलेज प्रीत विहार रुद्रपुर में आज हमारे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस आजादी के महोत्सव के उपलक्ष में 78 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें प्रातः कल सुबह 7:30 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात रैली निकाली गई तथा स्कूल परागन में मुख्य अतिथि श्री एस सी परगई व जी सी परगई उपस्थित रहे तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री केपी गंगवार और प्रधानाचार्य श्रीमती उषा गंगवार व अन्य अध्यापक अध्यापिका इस समय पर उपस्थित रहे अतः इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रीत विहार में रैली का आयोजन कराया गया तथा रैली के बाद बच्चों ने स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा प्रभावित किया बहुमुखी अतिथि तथा स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों को देश की आजादी में भीड़ सहित वीर जवान शहीदों के बारे में नमन कराया तथा देश के प्रकृति की ओर आग्रसर किया