न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर। दिनांक 15/8/2024(गुरुवार )को विज़डम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री गोपाल सिंह पटवाल, सचिव महोदया श्रीमती सुधा पटवाल, उपप्रधानाचार्या श्रीमती साक्षी मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर समन्वयक महोदया प्रीती नयाल,शिक्षक श्री आयुष दत्त, श्री अजय मिश्रा, श्री महेंद्र कुमार भारद्वाज, शिक्षिका श्रीमती गीता अधिकारी,श्रीमती अंजलि रावत सहित सभी शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थित थे। विद्यालय के कोयल समूह ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत से सभी का मन मोह लिया। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई नामक नृत्य नाटिका के जीवंत प्रदर्शन ने समस्त दर्शकों में वीरताऔर उत्साह का संचार कर दिया।

“आजादी के मायने” नामक नाटक ने वर्तमान समय की सामाजिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए दर्शकों को सोचने पर विवश कर दिया।”लड़कियों की दृष्टि में स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ”नामक कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाते हुए दर्शकों में एक महत्वपूर्ण सन्देश को मजबूती के साथ प्रसारित किया। पहाड़ी नृत्य की मनमोहक झलक ने संपूर्ण उत्तराखंड के सुन्दर दर्शन करा दिए। एशियन फुटसल चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता विद्यार्थी ललित जोशी को विद्यालय द्वारा 1100 रूपये की धाराशि तथा विद्यालय का प्रतीक चिन्ह प्रोत्साहन स्वरुप भेंट किया गया। विद्यालय के विद्यार्थी पूजा, वैष्णवी, ऋषभ, दीप्ति, आशीर्वाद, मानस, सिया के कुशल मंच संचालन ने सभी को हतप्रभ कर दिया। सचिव महोदया तथा उपप्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना जागृत करने हेतु अपने महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया। सम्माननीय बुजुर्ग अभिभावक श्री कौस्तुभानंद पाण्डेय जी ने बच्चों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह देते हुए कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक जी ने सुन्दर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए समस्त शिक्षक /शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सभी अभिभावकों तथा विद्यार्थियों ने मिष्ठान्न ग्रहण कर आनंद पूर्वक विद्यालय से विदा ली।