कन्हैया प्रतियोगिता में रमपुर के हनी बने कन्हैया
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रमपुरा में आयोजित रमपुरा का कन्हैया प्रतियोगिता में हनी कोली ने प्रतियोगिता को जीत कर रमपुरा का कन्हैया होने का गौरव प्राप्त किया l पिछले 13 वर्षों से लगातार हो रही रमपुरा में रमपुरा का कन्हैया प्रतियोगिता में 50 से भी अधिक बच्चों ने श्रीकृष्ण की वेशभूषा पहनकर प्रतियोगिता में भाग लिया l इससे पूर्व प्रतियोगिता की आयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने सभी कन्हैया बने बच्चों को तिलक किया, यहां श्रीमती शर्मा ने रमपुरा के वरिष्ठ जनों का पीत वस्त्र डालकर स्वागत भी किया l बाद में सोनू एंड पार्टी द्वारा राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई l उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष श्रीमती शर्मा रमपुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यह आयोजन करती रही है l इस वर्ष भी उन्होंने श्री चुन्नीलाल कोली श्री श्री 1008 परमानंद आश्रम में यह आयोजन किया था l
इस आयोजन के लिए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था,और आतिशबाजी भी की गई l प्रतियोगिता के प्रारंभ से ही रमपुरा के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतियोगी बच्चों का आना शुरू हो गया था l एक के बाद एक बच्चे श्री कृष्ण की वेशभूषा में प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच रहे थे, और 50 से भी अधिक बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए, जिसमें से हनी कोली को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ कन्हैया घोषित कर उन्हें रमपुरा का कन्हैया घोषित किया गया, उन्हें श्रीमती शर्मा और मुख्य अतिथि ग्राम सैजना के प्रधान विजय यादव और जगदीश कलर लैब के एमo डीo जगदीश टंडन द्वारा चांदी का मुकुट पहनाया गया, और गुलाब के फूलों की माला पहनाकर जन्मदिन केक काटा गया l इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे, और सभी हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, श्री बांके बिहारी लाल की जय, के उद्घोष कर रहे थे,जिससे पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया था l यहा श्री कृष्ण और राधा के साथ फूलों की होली भी खेली गई,जिसमे उपस्थित गणमान्य लोग भी नाचते झूमते नजर आए,बाद में आयोजक श्रीमती शर्मा ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती मंजू जैन, श्रीमती पूनम गुप्ता, श्रीमती सरोज रानी, स्वेता शर्मा,सहित मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भगवान स्वरूप,विजय गुप्ता,हरपाल सिंह,संजय,सियाराम कोली, विटोला देवी, दयाशंकर कोली,अर्चना शर्मा, मनोज कोली, प्रेम कुमार, अंकित शर्मा,सुशील शर्मा,दीपा, किरण कोली महेंद्र कोली,राजू, सोनू,सुरेश रस्तोगी, अरविंद सक्सेना,सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे,प्रसाद वितरण श्री बीकानेर स्वीट्स के मोहन सिंह,राधेश्याम और लघु व्यापार मंडल के अध्यक्ष, शहर के प्रमुख समाज सेवी गुलशन नारंग के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया l