26.1 C
Rudrapur
Sunday, March 16, 2025

भदईपुरा में कूड़ा डालने से भड़के लोग…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

सड़कों पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ जताया आक्रोश 

 न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –नगर निगम प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद जहां किच्छा रोड स्थित कूड़े के पहाड़ का सफाया कर दिया। लेकिन अब जब शहर का कूड़ा वार्ड नंबर 14 भदईपुरा में डालना शुरू कर दिया ।जिसको लेकर वहां के लोगों में  रोष छा गया ।आज दर्जनों की संख्या में मोहल्ले के लोग सड़कों पर उतर गए। उन्होंने कूड़ा डालने आई ट्रैक्टर ट्रालियों को रोक दिया और नगर निगम के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। कई दशकों तक शहर का सारा कूड़ा किच्छा रोड स्थित श्मशान घाट के सामने डाला जाता रहा। देखते-देखते वह जगह कूड़े के पहाड़ में तब्दील हो गया ।हालांकि नगर निगम प्रशासन ने उसे हटाने के लाख प्रयास किया, बावजूद इसके कूड़ा वहां से हट नहीं पाया। जब नगर निगम भंग हुआ तो जिला प्रशासन ने इसकी कमान संभाली और 6 माह के भीतर ही वहां से कूड़े का ढेर साफ कर दिया ।अब नगर का पूरा कूड़ा भदईपुरा में डाले जाने लगा। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश छा गया और उन्होंने सड़कों पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उनका कहना था की देर रात नगर निगम की गाड़ियां शहर भर का कूड़ा लाकर यहां डाल रही हैं ।जिससे यहां गंदगी के अंबार लग गए हैं ।लोगों का जीना मुहाल हो गया है और कई बीमारियां बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है ।उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए वह यहां शहर पर का कूड़ा एकत्रित नहीं होने देंगे। उन्होंने कूड़ा डालने गई नगर निगम के वाहनों को भी रोक दिया और उन्हें कूडा नहीं डालने दिया। इस दौरान सचिन वर्मा, आशीष यादव, रजत बिष्ट ,विशाल वर्मा, राम प्रकाश यादव ,कृष्ण यादव ,मनीष गंगवार, हर्ष यादव,  गन्नू यादव, दीपक यादव, अंशु बिष्ट ,बबलू वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर