न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। महिला एवं बाल विकास मजदूर स्थान समिति द्वारा आज दिनांक 11.9.2024 को प्रीत विहार फैजलपुर मेहरौला वार्ड नंबर 25 में बेरोजगार महिलाओं को उद्यमी का विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्योग से केसेस नेगी सर जी उद्यमी का विकास के बारे में जानकारी दी व उनके रोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया गया एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा जी कांग्रेस पार्टी के महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष मोनिका डाली व रविंद्र नगर के पार्षद बबलू सागर जी माही अरोड़ा सारिका मिश्रा बीके सिंह सीनियर रिपोर्टर नन्ही दुनिया सोशल वेलफेयर से समिति के अध्यक्षश्रीमती गुंजन पवार तथा नन्ही दुनिया के सचिव मनीष पवार आदि अतिथि मौजूद थे नई दुनिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी की मास्टर ट्रेनर गुंजन पवार प्रशिक्षण प्रदान करेंगे इस ट्रेनिंग में लगभग 30 से 40 महिलाओं को ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा यह ट्रेनिंग 21 दिवसीय महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा कराया जा रहा है अंत में संस्था के सचिव उमेश कुमार जी ने समस्त ग्राम वासियों उज्जवल भविष्य की कामना कारी ट्रेनिंग में भाग लेने वाली महिलाओं सिमरन सिमरन कली मुस्काई कोली सपना कोहली सुनीता कोहली और मीनाक्षी कोली रोशनी शीतल कोहली सपना कोहली चंचल कली आरती गौतम गीता भारती सुमन भारती बाल संगीता वाल्मीकि ज्योति राखी पूनम शीला कमला रंजन दीक्षा मुस्कान किरंजौली नेहा पलक दिवशी खुशी सपना आदि मौजूद थे।