14.9 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

IND vs BAN: बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे दिन झटके तीन विकेट, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


नई दिल्ली : रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच हुई 199 रन की शानदार साझेदारी के दम पर भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट में दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ 376 रन पर आउट हो गई। अश्विन 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली। दूसरे दिन का आगाज 6 विकेट पर 339 से करने वाली टीम इंडिया ने केवल 37 रन के भीतर अपने चार विकेट गंवा दिए। दिन में सबसे पहले जडेजा (86) का विकेट गिरा। अश्विन अपनी पारी में और 11 रन जोड़कर 113 रन पर तस्कीन अहमद का शिकार बने। बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे दिन तीन विकेट झटके जिसमें अश्विन के अलावा जडेजा और आकाश दीप का विकेट शामिल रहा

चेन्नई में पेसर्स का अनोखा कारनामा
24 साल के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे। उन्होंने 83 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के रुप में अपना 5वां शिकार किया और इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर एक पारी में 5 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए। इससे पहले भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन अबू जायद के नाम था। जायद ने साल 2019 में इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में 108 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

हसन महमूद ने 5 विकेट अपने नाम किए जबकि तस्किन अहमद ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज के हाथ एक-एक विकेट लगा। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 9 विकेट झटके और इतिहास रच दिया। चेन्नई में 45 साल बाद ऐसा हुआ है जब पेसर्स ने टेस्ट की एक पारी में कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाने का बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले साल 1979 में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ ये कमाल किया था। वहीं, 1985 में इंग्लैंड के पेसर्स ने टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट झटके थे। यही नहीं, साल 2000 के बाद से चेन्नई में एक पारी में पहली बार किसी टीम के पेसर्स ने 9 बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी हासिल की है।

चेन्नई में एक टेस्ट पारी में जब सीमर ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
10 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1949
10 – इंग्लैंड बनाम भारत, 1985
9 – भारत बनाम इंग्लैंड, 1934
9 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1975 (दोनों पारियों में)
9 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1979
9 – बांग्लादेश बनाम भारत, 2024

चेपॉक में एक पारी में तेज गेंदबाजों द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट (साल 2000 से)
9 – बांग्लादेश बनाम भारत, 2024
7 – साउथ अफ्रीका बनाम भारत, 2008
7 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2013
6 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, 2002
6 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2008

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर