न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – अंबेडकर पार्क को खाली कराने की मांग को लेकर आज तमाम लोगों ने धरना शुरू कर दिया था। धरनारत लोगों का कहना था की अंबेडकर पार्क उनकी आस्था का प्रतीक है ऐसे में अंबेडकर पार्क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और सतपाल ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान उपनगर आयुक्त भी धरना स्थल पर पहुंची और उन्होंने लोगों की बात सुनी। धरना दे रहे लोगों का कहना था की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने धरना दिया है।
जिसमें अतिक्रमण से पार्क को मुक्त कराया जाए पार्क का सौंदर्यीकरण हो और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए ।ऐसे में आपसी विचार विमर्श के बाद यह सहमति बनाई गई कि दीपावली तक सभी ठेली वाले अंबेडकर पार्क के बाहर अपनी ठेलिया लगाएंगे इसके लिए वह एसएसपी से अनुमति लेंगे। दीपावली के बाद सभी ठेली वाले वेंडिंग जोन में चले जाएंगे। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक सभी की वार्ता जारी थी।