24.1 C
Rudrapur
Sunday, February 16, 2025

Rudrapur: जनता इण्टर कॉलेज रूद्रपुर की एन०एस०एस० इकाई ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर-आज 24 सितम्बर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर जनता इण्टर कॉलेज रूद्रपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्थपना दिवस धूम-धाम से मनाया जिसके अन्तर्गत स्वच्छता अभियान व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जनता इण्टर कॉलेज रुद्रपुर की एन. एस. एस. इकाई द्वारा 24 सितम्बर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी अमित कपूर के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अन्तर्गत वृहद् स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें विद्यालय परिसर की साफ-साफई की गई साथ ही विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर बड़े हर्षोल्लास से राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० सतीश कुमार अरोरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहना होगा इसी प्रयास के तहत आज विद्यालय में सफाई अभियान चला कर जागरूक करने का प्रयास एन०एस०एस० की इकाई द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विरेन्द्र जोशी, चम्पा महतोलिया, वर्षा, गीता उरांव, मुकेश औजी, सतेन्द्र, रंजीत राज, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर