25.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

रुद्रप्रयाग में बारिश का तांडव, नरकोटा के पास पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,उत्तराखंड- में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जगह-जगह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। कल रात से रुद्रप्रयाग में हो रही लगातार बारिश के चलते नरकोटा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। जिसके कारण प्रशासन ने लोगों से आवाजाही करने से बचने की अपील की है।

नरकोटा के पास पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर

बुधवार से हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत नरकोटा के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। जिसके कारण मार्ग खोलने में भी दिक्कतें आ रही है। प्रशासन की ओर से यात्रियों को तिलवाड़ा-चिरबटिया-घनसाली-टिहरी मार्ग का प्रयोग करने की अपील की जा रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से ये भी कहा गया है कि यह वैकल्पिक मार्ग ज्यादा लंबा है इसलिए यात्रा अति आवश्यक होने पर ही करें।

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जिलों में भी कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर