भारत रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री ने की पत्रकार वार्ता
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – भारत रक्षा मंच देवभूमि के प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री आशीष बाजपेई ने कहा कि आज पूरे देश में घुसपैठ एक राष्ट्रीय समस्या बन चुका है यदि इसी प्रकार चलता रहा तो आने वाले वर्ष 2030 तक असम, बंगाल और उत्तराखंड मुस्लिम बहु संख्यक प्रदेश हो जाएंगे।
सिटी क्लब में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ राष्ट्रीय समस्या बन चुकी है। जहां मुस्लिम जनसंख्या 60% से ज्यादा हो जाती है वहां शरीयत कानून लगा दिया जाता है और अल्पसंख्यक को की हत्या आम हो जाती है पाकिस्तान, बांग्लादेश, सूडान अल्बानिया मलेशिया इसके उदाहरण हैं। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारों को इन पर कड़ाई से अंकुश लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा की आसाम,बंगाल में सरकारी जमीन पर, हिंदू मठ मंदिरों की जमीनों पर बांग्लादेशी मुसलमान का कब्जा हो रहा है। सड़क किनारे मजारों व अवैध कब्जों से देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। लैंड जेहाद और लव जेहाद चरम पर पहुंच चुका है।
वहीं नकली नोटों का धड़ल्ले से कारोबार किया जा रहा है असम में भी बड़ी मात्रा में घुसपैठ हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में रहने वाले बांग्लादेशों की गणना की जाए उन्हें वर्क परमिट जारी करें उनका नाम मतदाता सूची से हटाए और कोटा तथा मेको का जैसे कड़े कानून बनाए जाएं उसे पेडियों का आधार कार्ड राशन कार्ड वोटर कार्ड जैसे पहचान पत्र बनाने वाले लोगों पर खुश पेटीएम से डबल सजा का प्रावधान किया जाए।
उन्हें नौकरी आवास एवं सहयोग करने वालों के लिए दंडात्मक कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर सरकारी दो वर्षों में पूर्ण कर योजना बनाएं और कठोरता से उसे पर अमल करें उन्होंने कहा कि भारत रक्षाबंधन देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचकर इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाएगी पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा टिंकू, गोपाल पटेल, सुल्तान, आदेश मिश्रा, रघुनाथ सिंह, ज्ञानसिंह, रचित सिंह, सौरभ राठौर, राहुल गुप्ता, अंकित गंगवार, विवेक त्रिपाठी, सूरज गंगवार, अंकित सिंह आदि लोग शामिल थे