19.1 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

चरस  के तस्कर को पुलिस ने गाड़ी सहित किया गिरफ्तार…

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिन्ट, नैनीताल भीमताल। भीमताल पुलिस ने गुरुवार को अवैध चरस की तस्करी कर रहे बोलेरो चालक को  गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज कर दिया। बता दें कि हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफि क नैनीताल के मार्गदर्शन तथा  सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा चैंकिग के दौरान बाईपास रोड पर पुलिया के पास दौराने चैकिंग वाहन संख्या यूके 04 टीबी 1221 बोलेरो को चैक किये जाने पर तथा टैक्सी गाड़ी को खाली बिना सवारी के लिए जाने के कारण शक होने पर वाहन की तलाशी ली तो ड्राइविंग सीट के नीचे बैग को चैक किया तो बैग में चरस बरामद की गई तथा चालक को गिरफ्तार कर थाना भीमताल पर मु0अ0सं0 47/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम सुरेश चन्द पंजीकृत किया गया है। जिसको गिरफ्तार किया गया सुरेश चन्द पुत्र रमेश चन्द निवासी हरिनगर नरतौला मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 40 वर्ष शामिल था उसके पास से बरामदगी कुल 558 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर