न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने आवास विकास क्षेत्र से देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं समेत कई अन्य को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री को भी बरामद किया है। पुलिस सभी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीती देर रात को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को सूचना मिली कि आवास विकास क्षेत्र स्थित एक मकान में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जिसके बाद यूनिट के प्रभारी निरीक्षक जीतो कम्बोज ने मय टीम के मौके पर छापा मारा तो एक महिला दरवाजे पर बैठी हुई मिली। पूछने पर उसने बताया कि यहां एक महिला अपने घर में महिलाओं से अनैतिक व्यापार करवाती है वह कस्टमर ढूंढकर लाती है। उसे हर कस्टमर का 200 रुपये कमीशन देती है।
एक कस्टमर लेकर आयी हूँ। जो घर के अंदर कमरे में है। दरवाजा खोल कर देखा तो कमरे में देखा एक महिला व पुरुष नग्न अवस्था में मौजूद मिले। पूछताछ में पुरुष ने अपना नाम पता नीरज कुमार अग्रवाल पुत्र बिशन लाल अग्रवाल निवासी कौशल्या फेस- 2 ट्रांजिट कैम्प बताया। उसने बताया कि उससे 1000 रुपये लेकर महिला व घर का कमरा उपलब्ध कराया है।
जो महिला देह व्यापार कराती है वह कहीं बाहर गयी हुयी है। उसका काम यह महिला ही संभाल रही है। पुलिस ने मौके से हजारों की नगदी व अन्य आपत्ति जनक सामान भी मिला। सभी को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने दोनों महिलाओं व पुरूष के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसपी निहारिका तोमर ने बताया कि देह व्यापार की सरगना की तलाश की जा रही है।