न्यूज प्रिन्ट, काशीपुर। होली के उपरांत प्रथम वार यानि सोमवार को श्री शीतला देवी माता का पूजन करने को आज यहां शीतला देवी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने को भारी संख्या में श्रृद्धालु पहुंचे।
मंदिर के प्रबंधक, पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने बताया कि ऋतु परिवर्तन से होने वाले हैजा, चेचक, चर्म रोगों से मुक्ति के लिए प्रत्येक वर्ष होली के बाद चैत्र मास की द्वितीया से विशेष पूजन की मान्यता है। श्रद्धालु नारियल, कच्चा दूध, चना-मसूर की दाल, हल्दी, गुड़, आटा व सरसों तेल से माता शीतला की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही बासी भोग में पुए व पूरी मां को अर्पित करते हैं। इससे मनुष्य रोग मुक्त रहता है। बताया कि मां की आराधना सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को करना लाभप्रद माना गया है। हालांकि, पंजाबी समाज में मंगलवार को माता शीतला की आराधना करने का विधान है। उन्होंने बताया कि आगामी बुधवार और शुक्रवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आयेंगे
kashipur : शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना को उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़, पढ़ें पूरी खबर…
