14.2 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

टावर लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य अरेस्ट …पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,चमोली- डिजिटल सेवा केन्द्र खुलवाने और टावर लगवाने के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के एक अन्य सदस्य को चमोली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ठगी करने वाले गिरोह को फर्जी सिम उपलब्ध करवाता था

डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर ठगी

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दो जनवरी 2023 को भरत सिंह पंवार निवासी सैकोट ने कोतवाली चमोली पर तहरीर दी थी. भरत ने बताया था कि डिजिटल सेवा केन्द्र खोलने के नाम पर उनके साथ लगभग 36 लाख 78 हजार रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की.

एक आरोपी पूर्व में हो चुका है अरेस्ट

जांच में सामने आया कि रिफाकत अली निवासी उत्तर प्रदेश को पुलिस टीम द्वारा कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसकी निशानदेही पर केस से जुड़े एक अन्य वांछित आरोपी प्रवेश कुमार त्यागी निवासी आगरा उत्तर प्रदेश, हाल निवासी एक नीलकंठ विहार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा यूपी में आरोपी के छुपे होने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी.

फर्जी सिम करवाता था उपलब्ध

आरोपी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार गिरफ़्तारी से बच रहा था. जिसे पुलिस टीम ने दो दिन पहले थाना ट्रांस यमुना आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि आरोपी प्रवेश कुमार त्यागी VI का सिम डिस्ट्रीब्यूटर था. आरोपी द्वारा वोडाफोन के फर्जी सिम एक्टिवेट करवा कर ठगी करने वाले गिरोह को उपलब्ध करवाता था.

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर