26.6 C
Rudrapur
Saturday, August 2, 2025

प्रकाश जोशी के समर्थन में रविंद्र नगर कॉलोनी में कांग्रेस की एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर। उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में रविंद्र नगर कॉलोनी में कांग्रेस की एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गावा सहित उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, एआईसीसी के पूर्व सेक्रेटरी और विभिन्न राज्यों के ऑब्जर्वर रहे किशन शर्मा, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सी पी शर्मा, सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने सभा को संबोधित किया l इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने देश को तोड़ने का काम किया है, उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में जहां महंगाई तेजी से बड़ी है,वहीं लोगों में असुरक्षा की भावना को बल मिला है l कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश में बदलाव की हवा चल रही है, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह पूरी निष्ठा, लगन, समर्पण, के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी को जिताने में आगे आए l नुक्कड़ सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल कृष्ण भसीन, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संदीप चीमा, नगर निगम के पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा,सौरभ चिलाना, योगेश चौहान, हरेंद्र पाल, अंकुश गुंबर,मनीष बाबरा,पूर्व नगर पालिका सदस्य रामकृष्ण कनौजिया, पुदीना सैनी, बीना बनिक, मान सिंह,शिवपद सरकार, संजय आईस, सतीश कुमार,रामप्रसाद,सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे l नुक्कड़ सभा का संचालन कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने किया l

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर