न्यूज प्रिन्ट। रुद्रपुर लिटल किंगडम स्कूल में वार्षिक एनुअल क्राफ्ट, आर्ट एवं साइंस एग्ज़िबिशन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मेयर श्री विकास शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय परिसर नन्हे विद्यार्थियों की रचनात्मकता, विज्ञान प्रयोगों और आकर्षक कलाकृतियों से जगमगा उठा। प्रदर्शनी में फेस्टिवल ऑफ इंडिया, आवर प्लेनेट, विज्ञान मॉडल तथा अन्य क्रिएटिव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने उत्कृष्ट साइंस मॉडल बनाए, जबकि प्लेग्रुप,एलकेजी और यूकेजी के नन्हें बच्चों ने अपनी सुंदर ड्राइंग और क्राफ्ट से सभी को प्रभावित किया। अभिभावकों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर बच्चों की प्रतिभा एवं विद्यालय की पहल की सराहना की।

विद्यालय की प्रशासिका परविंदर पुरी ने कहा कि “एनुअल एग्ज़िबिशन बच्चों में सृजनशीलता, अवलोकन क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का माध्यम है। हम चाहते हैं कि शिक्षा सिर्फ पुस्तकों तक सीमित न रहे, बल्कि बच्चे सीखते हुए खुद भी निर्माण करें।” प्रधानाचार्या गायत्री खन्ना ने अपने संदेश में कहा “बच्चों की मेहनत और उत्साह इस प्रदर्शनी में साफ दिखाई देता है। विद्यालय हमेशा से बच्चों को अनुभवात्मक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।”उप-प्रधानाचार्य ने कहा कि “बच्चों ने जिस आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ अपने मॉडल प्रस्तुत किए, वह प्रशंसनीय है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में टीमवर्क, नवाचार और प्रस्तुति कौशल को विकसित करते हैं।”
विद्यालय संचालक लक्ष्य शर्मा ने कहा कि
“यह एग्ज़िबिशन बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक बच्चा अपनी प्रतिभा को निखार सके और भविष्य के लिए मजबूत आधार तैयार कर सके।” मेयर विकास शर्मा ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय का प्रयास प्रेरणादायक है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन शहर के शैक्षणिक माहौल को नई दिशा देते हैं। प्रदर्शनी के समापन पर अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मेयर विकास शर्मा जी विद्यालय प्रशासिका परविंदर पुरी जी प्रधानाचार्या गायत्री खन्ना उप प्रधानाचार्या सिमरन पुरी जी विद्यालय संचालक लक्ष्य शर्मा जी मानसी जी अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


