26.9 C
Rudrapur
Tuesday, July 8, 2025

करीब एक माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुये युवक ने गत रात्रि अपने आवास में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट रूद्रपुर। करीब एक माह पूर्व सड़क हादसे में घायल हुये युवक ने गत रात्रि अपने आवास में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर पुसि ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। जानकारी के अनुसार शारदा कालोनी निवासी शिशु पाल का 18 वर्षीय पुत्र पवन कुमार मजदूरी करता था। बताया जाता है कि गत 29 फरवरी के रात्रि वह मोटर साईकिल संख्या यूके06-बीडी 5870 पर सवार होकर काशीपुर मार्ग स्थित पप्पू ढाबा के सामने से गाड़ी मोड़ रहा था कि इसी दौरान तेज गति से आते ट्रक संख्या एचआर38-एडी-7513 से उसकी भिड़न्त हो गई। ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल पवन को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जाने के पश्चात एसटीएच,हल्द्वानी ले जाया गया जहां से नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया। बताया जाता है कि बीते दिनों पवन को चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई। गत रात्रि पवन ने घर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ट्रक पुलिस की हिरासत में है। परिजनों का कहना है कि पवन के उपचार में करीब 5 लाख रूपये खर्च हो चुका था और आगे उसका उपचार कराने मे वह असमर्थ थे जिसके चलते वह पवन को घर ले आये थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर