न्यूज़ प्रिंट, नैनीताल। ज्योलीकोट-नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही पर्यटकों से भरी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ये हादसा शुक्रवार शाम को हुआ था। हादसे में 12 लोग घायल हुए थे जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है। 11 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चालक को झपकी आने से हुआ नैनीताल में हादसा
नैनीताल हादसे में घायल 12 में से एक ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जायसवाल परिवार सुल्तानपुर से उत्तराखंड घूमने के लिए आया था। हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने के बाद परिवार घूमने के लिए नैनीताल पहुंचा था।
मृतक के नाना चला रहे थे गाड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय विशाल जायसवाल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। विशाल ने हरिद्वार, ऋषिकेश घूमने के बाद नैनीताल पहुंचने के लिए गाड़ी चलाई थी। लेकिन वापसी में विशाल के नाना गुलाब चंद्र जायसवाल ने गाड़ी चलाने की बात कही। नाना के आग्रह पर उसने उन्हें गाड़ी चलाने दी। जिसके बाद दोगांव के पास गाड़ी से चालक का नियंत्रण हट गया और कार हादसे का शिकार हो गई।