रुद्रपुर। रोडवेज किनारे बनी दुकानों को हटाने के नोटिस मिलने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की ओर से दुकानों को हटाने के लिये एक हफ्ते का समय दिया गया है। दुकानदारों ने विधायक शिव अरोरा व मेयर विकास शर्मा का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि रोडवेज के समीप लगभग 55 दुकानदार हैं।
उनका कहना है कि वह पिछले 50 सालों से यहां रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। 15 दिन पूर्व उन्हें दुकान हटाने का नोटिस दिया गया है, जिससे उनमें भय का माहौल है
वहां के दुकानदारों को कहना है कि 50 वर्ष पूर्व तत्कालीन नगर पालिका के अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी ने उन्हें यह दुकानें आवंटित की थी तब से वह यहां रोजगार कर रहे हैं। उनकी तीन पीढिय़ां गुजर चुकी हैं जो यहां रहकर व्यवसाय करती हैं, लेकिन अब नोटिस मिलने से उनके ऊपर रोजी-रोटी का खतरा मंडरा गया है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर रोडवेज को आईएसबीटी की तर्ज पर बनाने का प्लान किया गया, लेकिन रोडवेज के अधीन मात्र 1.6 हेक्टर भूमि है जिस पर रोडवेज का विस्तारीकरण नहीं हो सकता।
बावजूद इसके कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुहार लगाएंगे कि पहले उन्हें यहां से विस्थापित किया जाए, उसके बाद ही प्रशासन अपनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी लोहिया मार्केट के दुकानदारों को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर उजाड़ दिया गया। लेकिन 2 साल बीतने के बाद भी कोई सड़कों का चौड़ीकरण नहीं किया गया।
ऐसे में प्रशासन उन्हें भ्रम में रख रहा है और उनकी रोजी-रोटी पर कुठाराघात कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी आला नेताओं और अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वहां तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
Rudrapur: रोडवेज किनारे बनी 55 दुकानों पर बुल्डोजर का साया, प्रशासन ने थमाया नोटिस, दुकानदारों ने विधायक व मेयर को घेरा
