24.1 C
Rudrapur
Sunday, February 16, 2025

प्रशासन ने खनन माफिया पर लगाया 22 लाख रुपये का जुर्माना…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,संवाददाता जसपुर। तहसील प्रशासन की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है अब खनन विभाग और तहसील प्रसाशन की टीम द्वारा फीका नदी से हो रहै अवैध खनन की नापतोल के बाद खनन माफियो पर 22 लाख का जुर्माना लगाया गया है 

आपको बता दे दो दिन पूर्व तहसील प्रसाशन ने जसपुर फीका नदी में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की थी जिसमें 4 डम्परों को मौके से पकड़ा गया था और अब खनन माफियो पर 22 लाख का जुर्माना लगाया गया है उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने बताया कि अवैध खनन  की सूचना आती है तो उसमे तहसील प्रसाशन द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है पीछे भी कार्यवाही करते हुए कई डम्परों पर कार्यवाही की गई है

और दो दिन पूर्व भी 4 डम्परों को पकड़ा गया है  जिसमे परिवहन विभाग द्वारा भी कार्यवाही की जा रही है  और जिस जगह से खनन हुआ था वंहा खनन विभाग की टीम और तहसील प्रशासन की टीम  मौके पर गई और निरीक्षण किया गया और खनन में संबंधित जिम्मेदार दो व्यक्ति अहसान अली और अनीश अहमद उनके विरुद्ध 22 लाख रुपए जुर्माने की संतुति की जा रही है उसे जिलाधिकारी महोदय के पास भेजा जाएगा और जल्द ही उनसे रिकवरी भी की जाएगी और सीमित संसाधनों के बाद भी कार्यवाही की जा रही है और परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा भी मदद की जा रही है और कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर